रायपुर
शान्ति देवी का निधन
04-Mar-2023 4:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 मार्च। शान्ति देवी धर्मपत्नी रामू बड़ बरिया (नाई) उम्र 85 वर्ष दानीपारा रायगढ़ निवासी हलमुकान 203 रतन अपार्टमेंट आनंद निकेतन अवंति विहार रायपुर का 2 मार्च को निधन हो गया है। अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया। वे स्व. प्रहलाद की पत्नी, कैलाश, उषा, सुनीता, अन्नू, मीरा की माता, गगन, शुभम, अमन,आयुष सेन की नानी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


