रायपुर

करतार कौर जब्बल का निधन
04-Mar-2023 4:52 PM
करतार कौर जब्बल का निधन

रायपुर, 4 मार्च। सिविल लाइन निवासी  करतार कौर जब्बल (उम्र  87 ) का निधन 3 मार्च को सुबह 7 बजे हो गया है। उनकी अंतिम क्रिया मारवाड़ी मुक्तिधाम में की गई।  समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वे  डी. एस. जब्बल, जे. एस. जब्बल,अजीत एस. जब्बल, आर. एस. जब्बल की माता एवम टी. एस. जब्बल की मामी थी।


अन्य पोस्ट