रायपुर
सुभाष चन्द्र अवस्थी का निधन
01-Mar-2023 4:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 मार्च। रमण मंदिर निवासी सुभाष चन्द्र अवस्थी(69) वर्ष का सुबह निधन हो गया है । इनका अंतिम संस्कार दोपहर देवेंद्र नगर मुक्ति धाम में किया गया। वे ज्ञान अवस्थी, कैलाश अवस्थी के भाई और रिंकू शालिनी, शिंकू अवस्थी के पिताजी थे। सोनू ,मोनू अवस्थी के चाचा थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


