रायपुर
घर के बाहर से स्कूटी पार
25-Feb-2023 5:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 फरवरी। डीडी नगर इलाके में घर के बाहर रखा स्कूटी की चोरी हो गई। अज्ञात चोर स्कूटी का तालातोड़ कर उसे चूरा ले गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शिव राव ने थान में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेक्टर 4 बंजारी नगर में रहता है। जो रोज की तरह काम से घर आकर अपनी स्कूटी सीजी 04 के 7658 को घर के आगंन में खड़ा कर घर के अंदर चला गया। सुबह जब देखा तो आंगन में स्कूटी नही था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला ।
कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ 397 का अपराध दर्ज किया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात चार की पतासाजी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


