रायपुर
38पौवा देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
20-Feb-2023 4:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 20 फरवरी। मंदिर हसौद इलाके के ग्राम पलौद में अवैध शराब बेचते एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 38 पौवा देशी शराब को जब्त किया गया।
पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली की ग्राम पलौद के पास एक महिला अपने पास थैले में शराब रखीं है। और बेचने कि फिराक मेंं है। मुखबीर के बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर एंटी क्राइम साइबर की टीम ने महिला को पकड़ा। पूछताछ में महिला ने अपना नाम शैला बाई रात्रे निवासी ग्राम पलौद मंदिर हसौद रायपुर का होना बताया। उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर शराब रखा होना पाया गया। जिस पर महिला आरोपी शैला बाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 38 पौवा देशी शराब कीमती 4,200 रूपए जप्त जब्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


