रायपुर

मूणत का आफर, राहुल-प्रियंका-खडग़े देखें नवा रायपुर
18-Feb-2023 4:29 PM
मूणत का आफर, राहुल-प्रियंका-खडग़े देखें नवा रायपुर

रायपुर, 18 फरवरी। पूर्व लोक निर्माण, आवास पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत ने एक ट्वीट कर महाधिवेशन में आ रहे कांग्रेस नेताओं को नया रायपुर का भ्रमण करने का आग्रह किया है। मूणत ने कहा कि भूपेश जी!जब विपक्ष में थे,तब नया रायपुर के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे। अब उनकी पूरी सरकार दिन रात कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों में वहीं (अटल नगर,नवा रायपुर) जुटी हुई हैं! राहुल गांधी, श्री खडग़े प्रियंका गांधी को टैग कर कहा कि आइये घूमिये नया रायपुर? देखिए भाजपा की छत्तीसगढ़ के लिए  की दूरदृष्टि।
 


अन्य पोस्ट