रायपुर
श्रीललिता मंदिर में 15 से कोटी स्त्रोत्र पाठ
12-Feb-2023 5:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इच्छुक लोग घरों में भी कर सकते हैं
रायपुर, 12 फरवरी। श्रीश्री ललिता देवी मंदिर सन्यासी पारा, रायपुर में पंचमी वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीललिता कोटी पारायण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 फरवरी से 27 मार्च तक मंदिर प्रांगण में ही होगा। या फिर अपने घर में, हर दिन 3 बार, श्री ललिता पाठ कर सकता है, मंदिर तरफ से काउंटिंग चार्ट कार्ड मिलेगा। 2 दिन 26-27 मार्च को श्री उत्सव मूर्ति 108 कलश यात्रा से नगर भ्रमण होगा एवं पंचामृत सहित द्वादशी द्रव्य अभिषेक, 108 कलश से अभिषेक किया जाएगा। श्रीललिता स्त्रोत पारायण करने वाले सभी भक्तजनों को मूल विराट श्रीललिता जी का दर्शन, अभिषेक कर सकती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


