रायपुर
दुर्ग -हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब मार्च तक
24-Jan-2023 4:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल जोन ने दुर्ग -हटिया-दुर्ग 08185 / 08186 द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब 31 मार्च तक चलाने का फैसला किया है। पूर्व में 27 जनवरी तक शेड्यूल थी।
यह ट्रेन दुर्ग से हटिया के लिए हर बुधवार एवं शुक्रवार को 1 फरवरी से 31 मार्च, 2023 तक 08186 नंबर के साथ चलेगी । वापसी मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 31जनवरी से 30 मार्च, तक 08185 नंबर के साथ चलेगी । इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 1 एसी टू एवं 4 स्लीपर सहित कुल 12 कोच होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


