रायपुर

नानकी देवी धुप्पड़ का निधन
20-Jan-2023 4:57 PM
नानकी देवी धुप्पड़ का निधन

रायपुर, 20 जनवरी। रामकुंड निवासी श्रीमती नानकी देवी धुप्पड़ का आकस्मिक निधन 19 जनवरी को रात 10 बजे हो गया है जो कि श्रीराम और सुभाष धुप्पड़ की माता एवं मनीष, सुनील और गौरव धुप्पड़ की दादी थीं। जिनका आज मारवाड़ी श्मशान अंतिम संस्कार किया गया।


अन्य पोस्ट