रायपुर
क्रिस्टल आर्केड की 7 दुकानें सील, 4 दुकानदारों ने तत्काल भुगतान किया
18-Jan-2023 5:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। राजस्व वसूली अभियान के तहत निगम अमले ने जोन क्रमांक 03 के अंतर्गत क्रिस्टल ऑरकेड में स्थित दुकान नं. 504 अजय कुमार खेरिया दुकान नं. 133 श्रीमती सरिता गोयल, दुकान नं. 138 श्रीमती आशा राठौर, दुकान नं. 140 श्रीमती प्रिति सिन्हा, दुकान नं. 212 सिकाई इन्टरप्राईजेस प्रा. लि., दुकान नं. 213 रमन गोयल, दुकान नं. 214 योगेश गोयल कुल 7 दुकान को संपत्तिकर की बकाया राशि 1.98,983 रू के लिए सील किया गया । तब दुकान नं. 133, 212, 213, एवं 214 पर कार्यवाही करते ही दुकान मालिक ने मौके पर ही 110780 रू. भुगतान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


