रायपुर
नंदा ने 10 बंडल पैरा और पटवा ने 16 बोरी पत्ता गोभी दान किया
14-Jan-2023 3:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 जनवरी। निगम जोन क्रमांक 9 के कृषि विश्वविद्यालय के गौसेवक नंदा ने फुण्डहर गौठान में पहुंचकर 20 किलोग्राम के 10 बंडल पैरा रोल चारे के लिए स्वेच्छिक दान दिया है।
वहीं गौ सेवक अशोक पटवा ने गौठान में गौमाता एवं गौवंश को 16 बोरी पत्ता गोभी खिलाया। महापौर एजाज ढेबर ने श्री नंदा और अशोक पटवा के कार्य को सराहते हुए इसे समाज के लिये अनुकरणीय और प्रेरणादायी बताया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


