रायपुर
ठाकुर नए एसआरपी होंगे, एक वर्ष में चार अफसर बदले गए
30-Dec-2022 3:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 दिसंबर। पिछले करीब महीने भर से अधिक समय से रिक्त रेलवे पुलिस जीआरपी में अधीक्षक की पोस्टिंग कर दी गई है। गृह विभाग के आदेशानुसार छसबल 7वीं बटालियन के कमांडेंट जे आर ठाकुर एस आर पी रेल होंगे। जीआरपी में उनकी दूसरी पोस्टिंग है। वैसे 2022 के एक वर्ष में ये चौथे एस आर पी होंगे। ये चारों औसतन चार -चार महीने ही रहे। साल के शुरू में श्री ठाकुर की जगह राजेश कुकरेजा, उनके बाद मिलना कुर्रे फिर धर्मैंद्र छवई और अब फिर श्री ठाकुर। वे दो जनवरी को पद संभालेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


