रायपुर
112, शीशी नशीली सिरप कोडिऩ के साथ दो गिरफ्तार
25-Dec-2022 4:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 दिसंबर। प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों एक्टिवा में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखकर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशत रहे थे। इनके कब्जे से कुल 112 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिऩ दो मोबाईल फोन तथा एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/के पी/1300 को भी जब्त किया गया ।इनकी कुल कीमत लगभग 1,00,000/- रूपए है। आरोपियों के विरूद्ध टिकरापारा में धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों में कपिल सांखला उम्र 38 वर्ष निवासी अरिहंत हाईट्स मकान न0 502 लक्ष्मी नगर टिकरापारा और तनवीर खान उम्र 46 वर्ष निवासी सैलानी नगर संजय नगर टिकरापारा रायपुर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


