रायपुर
लिफ्ट लेकर कार सवार को लूटने वाले दो लडक़े गिरफ्तार
23-Dec-2022 6:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 23 दिसंबर। न्यू राजेंद्र नगर के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लडक़ों ने कार चालक से लिफ्ट मांगकर पीछे की सीट पर बैठ गए। फिर थोड़ी देर बाद चाकू से हमलाकर बैग लूट उतरकर भागे । मिली जानकारी के अनुसार लच्छी प्रसाद यादव कार चालक है, जो 16 दिसंबर को अपनी सेठ की माता का इलाज कराने व्ही. वाय हॉस्पिटल आया था। हॉस्पिटल में लच्छी भर्ती होने के कारण हॉस्पिटल में रूक गया था। 21 दिसंबर को सुबह 3:30 बजे चाय लेने पचपेड़ी नाका ब्रिज के पास गया था, और चाय लेकर हॉस्पिटल वापस जा रहा था। इसी दौरान दो लडक़े लिफ्ट मांगकर कार में बैठ गए। कुछ देर बार दोनों लडक़ों ने लच्छी को पीछे से पकडक़र अपने पास रखे चाकू से वार कर बैग को लूट कर कार से उतर गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


