रायपुर

भगवा का अपमान शिवसैनिकों ने शाहरुख का पुतला जलाया
18-Dec-2022 4:38 PM
भगवा का अपमान  शिवसैनिकों ने शाहरुख का पुतला जलाया

रायपुर,18 दिसंबर। शिवसेना जिला ईकाई ने फिल्म पठान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शाहरुख खान का पुतला जलाकर कड़ा विरोध जताया ।
संगठन ने कहा है कि जब तक फिल्म साफ सुथरी नहीं हो जाती तब तक शिवसेना राजधानी रायपुर के किसी भी थियेटर में इस फिल्म को चलने नहीं देगी। इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष एच एन सिंह पालीवाल, रेशम जांगड़े, राहुल सोनवानी, संतोष मारकंडे, बल्लू जांगड़े,  संजय सोनकर, आकिब, नेहा तिवारी, साईं प्रजापति, सूरज गुप्ता, रोहित विश्वकर्मा, दिनेश साहू , किशन साहू,लक्ष्मी कश्यप, संतोषी ध्रुव, संजय हालदार,हार्दिक केसरवानी, राजेश पांडे, शशि सिंह, प्रमोद दुबे, शुभम साहू, पप्पू निषाद, रवि साहू, पवन यादव, रोहित साहू, नेतराम निषाद आदि उपस्थित हुए।
 


अन्य पोस्ट