रायपुर

उपाध्याय डीपीआई भेजे गए, गुप्ता सरगुजा के प्रभारी जेडी
15-Dec-2022 4:16 PM
उपाध्याय डीपीआई भेजे गए, गुप्ता सरगुजा के प्रभारी जेडी

रायपुर, 15 दिसंबर। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरगुजा के संयुक्त संचालक का तबादला किया  है।अवर सचिव आरपी.वर्मा के आदेशानुसार सरगुजा के प्रभारी संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को  डीपीआई रायपुर में में उप संचालक बनाया गया है। वही कोरिया के जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता को सरगुजा का  संयुक्त संचालक बनाया गया है।  गुप्ता भी प्रभारी रहेंगे। उनके स्थान पर अभी डीईओ कोरिया के पद पर नियुक्ति नहीं की गई है।
 


अन्य पोस्ट