रायपुर
सिटी सेंटर मॉल का फ्लोर एरिया बेचने आरडीए का टेंडर
14-Dec-2022 2:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 दिसंबर। रायपुर विकास प्राधिकरण ने एक समय की अपनी सबसे प्राइम प्रापर्टी सिटी सेंटर मॉल के तीन फ्लोर बेचने टेंडर जारी किया है। टेंडर पेपर मंगलवार से उपलब्ध करा दिया है। जो 12 जनवरी तक आरडीए की साइट से डाउनलोड या आफिस से 5 हजार रुपए में लिया जा सकता है। तीनों फ्लोर मिलाकर 43 हजार 60 वर्ग फीट का एरिया बेचने की तैयारी है। दूसरे फ्लोर की आफसेट कीमत 6545.18 और तीसरे फ्लोर की 6064.81 रूपए वर्ग फीट रखी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


