रायपुर
संत युधिष्ठिर लाल का अवतरण दिवस मनाया सिंधी काउंसिल छत्तीसगढ़ ने
13-Dec-2022 5:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर । सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने शदानी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल का अवतरण दिवस मनाया। इस अवसर पर संत श्री लाल ने सिंधी कॉन्सिल के किए गए कार्यों को सराहाते हुए निरंतर मानव सेवा करते रहने का आशीर्वाद दिया। कॉन्सिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने विस्तार से पिछले चार महीने में सिंधी कॉन्सिल ने अपने कामों का पूरा ब्यौरा रखा। इसमें दिया वितरण,कंबल वितरण, रेलवे स्टेशन में कुलियों का सम्मान एवं स्वास्थ शिविर जैसे आयोजन किया गया। उश सिंधी एकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा क संत जी की कृपा हम पर बनी रहे।
इस अवसर पर शिव ग्वालानी, मुकेश पंजवानी,सचिन मेघानी, रवि ग्वालानी, प्रणीत सुंदरानी,नीलेश तारवानी,नरेश पंजवानी, कपिल तारवानी, सुरेश सचदेव, काजल सचदेव,ईशा वाधवानी मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


