रायपुर

बीमारी से परेशान युवक ने पंखे पर फंदा लगाकर दी जान
12-Dec-2022 7:17 PM
बीमारी से परेशान युवक ने पंखे पर फंदा लगाकर दी जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसम्बर। रायपुर में एक युवक के खुदकुशी का मामला सामने आया है। 27 साल के युवक की लाश घर पर ही फंदे से लटकी मिली। बिमारी से परेशान युवक ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी। घर में किसी को भनक न लगी। रविवार सुबह घर वालों का ध्यान गया और इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रायपुर के डीडी नगर इलाके की है। महादेव घाट के पास रहने वाले युवक का नाम उमेश कुमार कुम्हार था। जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सख्ते में है। घर वालों को युवक की खुदकुशी का कारण नहीं जान पाए। अब तक की जांच में किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने नहीं आई है।

बीती रात करीब 9.30 बजे जिम से लौटा। उमेश ने पिता के कहने पर खाना खाया और अपने कमरे में चला गया। दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद घरवालों को लगा कि उमेश सो गया। कुछ देर बाद बाकि सदस्य भी सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। पुलिस ने छानबीन में पाया है कि उसी वक्त रात में युवक ने जान दे दी थी।

पुलिस ने बताया कि घर पर मौजूद नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर उमेश ने सिलिंग फैन के एंगल पर बांधा और इसी से लटककर सुसाइड कर लिया। सुबह जब काफी देर तक उमेश कमरे से बाहर नहीं आया तो घर वालों से उसे आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा पीटा मगर अंदर से कोई हलचल न होने पर घबराकर दरवाजा तोड़ा। सामने बेटे की लाश देख घर वाले स्तब्ध रह गए।

माना जा रहा है कि किसी बीमारी की वजह से उमेश परेशान था, इसी की वजह से उसने ये कदम उठाया। उमेश के पिता पेशे से किसान हैं, बेटे का इलाज करवाने उसे मुंबई भी लेकर गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट