रायपुर
फुण्डहर गौठान को 2 ट्राली पैरा दान
12-Dec-2022 7:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 दिसम्बर। जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत फुण्डहर गौठान में दुर्ग के ग्राम मगरघटा के कृषक जनकराम साहू ने गौवंश के चारे के लिए अपने खेत का 2 ट्राली पैरा दान में दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्येक कृषक भाई से पैरादान का आग्रह किया है।नगर निगम के फुंडहर गौठान में रखे गये गौवंश के लिए मगरघटा के कृषक जनकराम साहू ने अपने खेत का पैरा ( दो ट्राली ) दान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


