रायपुर
वीआईपी एस्टेट स्थित इको स्टे रूम कैफे ने सडक़ पर कचरा फैलाया, 5 हजार का जुर्माना
12-Dec-2022 4:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसम्बर। जोन क्रमांक 9 क्षेत्र के तहत आने वाले पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 60 के तहत आने वाले वीआईपी इस्टेट इलाके में निरीक्षण किया।इस दौरान वहां इको स्टे रूम कैफे के सामने के मुख्य मार्ग पर कचरा फैंका गया था। इसकी इलाके के ही लोगों ने मार्निंग वाक के दौरान कचरा दिखने पर शिकायत की थी। इस पर सम्बंधित इको स्टे रूम कैफे संचालक पर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी गई। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक एवं उपायुक्त स्वास्थ्य एके हालदार के नेतृत्व, स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


