रायपुर
मनीषा-मुस्का ने मोक्ष मार्ग की ओर बढ़ाया कदम
03-Dec-2022 7:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 दिसंबर। अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शांतिक्रांति जैन संघ के आचार्यश्री विजयराज म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी - साध्वी प्रभावती आदि के सानिध्य में साहू समाज की मनीषा और जैन समाज की मुस्कान बाघमार ने जैन दादाबाड़ी में दीक्षा अंगीकार किया। इस अवसर पर हजारों भाई-बहन मौजूद रहे।
संघ के वैभव गोलछा व सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने बताया, दीक्षा के बाद मनीषा साहू साध्वी महकप्रभा और मुस्कान बाघमार साध्वी मोहकप्रभा बन गई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीबरलोटा ने बताया, साहू परिवार की मनीषा ने जैन धर्म की साध्वी बनकर जिनशासन को अंगीकार किया है। उन्होंने अपने आत्मकल्याण के मार्ग को प्रशस्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे