रायपुर

न्यू पंचशील नगर में सडक़ निर्माण
23-Nov-2022 5:00 PM
न्यू पंचशील नगर में सडक़ निर्माण

रायपुर, 23 नवम्बर। विधायक कुलदीप जुनेजा ने न्यू पंचशील नगर में  25 लाख रु की लागत से  सडक़ डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर रहवासियों ने नाली एवम गार्डन सौंदर्यीकरण की मांग की।  जुनेजा ने जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर मोहन वल्याणी,अनिल शर्मा,कमलेश,अमित बनर्जी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट