रायपुर
आईजी यादव और आरिफ ने पद संभाला, अलग-अलग बैठेंगे
22-Nov-2022 2:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्टॉफ का भी होगा बंटवारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवम्बर। राजधानी जिला और गुप्त वार्ता के आईजी अजय यादव ने पद संभाल लिया है। वे सिविल लाइंस थाने परिसर स्थित सी-4 दफ्तर में बैठेंगे।
वहीं रायपुर रेंज के नए आईजी आरिफ शेख ने पदभार ले लिया। वे शंकर नगर रोड स्थित आईजी आफिस में बैठेंगे। आईजी बद्रीनारायण मीणा ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। मीणा अब तक रायपुर और दुर्ग दोनों रेंज के आईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। शेख के पास धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार और महासमुंद जिले के सुपरविजन की जिम्मेदारी होगी। सूत्रों ने बताया कि रेंज आफिस के सेटअप का विभाजन कर अमले का बंटवारा किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



