रायपुर

कमाने-खाने रायपुर आया युवक रेप के आरोप में गिरफ्तार
21-Nov-2022 4:48 PM
कमाने-खाने रायपुर आया युवक रेप के आरोप में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवम्बर।
उरला निवासी 13 वर्षीय लडक़ी को फुसलाकर 16 दिन तक अपने साथ रखने व जबरदस्ती करने के मामले में ग्राम बलियार थाना अर्जुनी धमतरी के राहुल मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने लडक़ी के गुम होने की शिकायत करीब एक महीने पहले की थी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी युवक पर 22,धारा 363 आईपीसी का अपराध कायम कर  खोजबीन जारी की गई।  मुखबिर से सूचना मिली की लडक़ी लोहा बाजार एरिया में है। पुलिस ने पूछताछ कर बालिका को ढूंढ लिया। आरोपी युवक वहां से फरार हो गया । लडक़ी से पूछताछ करने पर बताया की राहुल मानिकपुरी लोहा बाजार एरिया में रहता था। जो बुधवारी बाजार से लडक़ी को बहलाफुसला कर ले गया था। उसे घर वापसी के लिए मना करता रहा। इस दर्मियान लडक़ा उससे जबरदस्ती करता करता रहा। मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को अर्जुनी धमतरी से गिरफ्तार कर धारा 263,366,376आईपीसी व 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत रिमांड  पर भेजा गया। 

 


अन्य पोस्ट