रायपुर

शालिनी शुक्ला का निधन
19-Nov-2022 5:01 PM
शालिनी शुक्ला का निधन

रायपुर, 19 नवंबर। श्रीमती शालिनी शुक्ला धर्मपत्नी पं. संतोष शुक्ला, निवासी 80 कुशल हाऊसिंग सोसायटी रायपुरा (पूर्व नयापारा निवासी ), रायपुर का 19 नवंबर को निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार कल 20 नवंबर को प्रात: 9 बजे निवास स्थान से महादेवघाट मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे पं. अंकित शुक्ला व पं. अभिनव शुक्ला की माता थी। 

 


अन्य पोस्ट