रायपुर

पार्किंग से बाईक पार
05-Nov-2022 2:07 PM
पार्किंग से बाईक पार

रायपुर, 5 नवंबर। मौदहापारा थाना इलाके में पार्किंग में खड़ी बाईक की चोरी हो गई कोई चोर उसे चुरा ले गया।
कोटा निवासी जयशंकर प्रसाद ने ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि बुधवार को वह रजबंधा मौदान न्यू मेडिकल काम्पलेक्स गया थ। जहां पर पार्किंग में सीजी 04 केडब्लू 8011 को खड़ी कर वह काम्पलेक्स के अंदर चला गया। कुछ देर आद जब वापस आकर देखा तो बाईक नहीं थी।  आसपास के लोगों से पुछताछ करने पर नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर बाईक चोरी कर ले गया था। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
 


अन्य पोस्ट