रायपुर
फुंडहर के कैफे से युवक का अपहरण, मारपीट कर चार आरोपी फरार
11-Aug-2022 6:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 अगस्त। देर रात राजधानी से युवक का अपहरण का मामला सामने आया है। फुंडहर चौक स्थित एल एस डी कैफ़े से अनिद्र वर्मा नामक युवक को अगुवा किया गया। पहले उसे जयस्तंभ स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में लेजाकर की रातभर मारपीट की गई। फिर उसे धमतरी जाने वाले रास्ते पर गंभीर हालत में छोड़कर अपहरणकर्ता फ़रार हुए। इस घटना में
आरोपी आमिर अहमद, अजरूद्दीन मनीहार सहित 4 युवकों के नाम सामने आए हैं। और सभी आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि डरा-धमकाकर युवक का बनाया वीडियो, पुलिस में शिकायत करने पर चाकू से मारने की धमकी दी गई। घायल युवक परिजनों के साथ थाने में शिकायत करने पहुंचा। तेलीबांधा पुलिस अपहरण की धाराओं मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे