रायपुर
ढाई-ढाई साल का मसला पार्टी के अंदर की बात थी-सिंहदेव
29-Aug-2021 6:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को ढाई-ढाई साल के सीएम पद को लेकर कहा कि यह पार्टी के अंदर की बात है। हाईकमान के पास मामला सुरक्षित है, और स्थाई निर्णय जल्द आ जाएगा।
मीडिया से चर्चा में श्री सिंहदेव ने कहा कि ढाई-ढाई साल का मसला पार्टी के अंदर की बात थी। मगर इतना अधिक चर्चा में आ गया कि सब कुछ ओपन हो गया। जब ओपन हो गया तो हाईकमान ने पक्षकारों से बात की। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्थाई निर्णय जल्द आ जाएगा।
उन्होंने 50 से अधिक विधायकों के दिल्ली पहुंचने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा, 80-90 प्रतिशत विधायकों की राय एक ही है जो हाइकमान का फैसला होगा स्वीकार होगा। मेरी भी यही राय है। हमारे विधायकों की भी यही राय है कि हाइकमान जो कहेगा वह हम सबको मंजूर होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे