रायपुर

रमा कांता भंडारी का निधन
11-Aug-2021 5:29 PM
रमा कांता भंडारी का निधन

रायपुर, 11 अगस्त। सिविल लाइन्स निवासी कमल भंडारी की माताजी रमा कांता भंडारी का आज 11 अगस्त  दोपहर डेढ़ बजे निधन हो गया। उनकी मृत्यु कोरोना से नहीं हुई है।


उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे उनके निवास सिविल लाइंस से निकली और मारवाड़ी श्मशान घाट अंतिम संस्कार किया गया।


अन्य पोस्ट