रायगढ़
शहरी टीकाकरण केन्द्रों का जिलाधीश ने किया निरीक्षण
28-Jul-2021 6:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 28 जुलाई। कलेक्टर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर, शासकीय प्राथमिक शाला पंजरी प्लांट तथा जतन केन्द्र स्थित टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। टीकाकरण केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्रों के लक्ष्य एवं टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी ली।
यहां उन्होंने नये दिशा-निर्देशों के अनुसार गर्भवती व शिशुवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीकाकरण गर्भवती व शिशुवती महिलाओं के लिए अति आवश्यक है।
टीकाकरण सुरक्षित है, इससे गर्भवती महिलाओं के साथ उनके बच्चों को भी कोविड से सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिये कहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


