रायगढ़

बरमकेला में पेड़ कटाई के मामले में तहसीलदार करेंगे जांच, एसडीएम ने दिया आदेश
25-Jul-2021 5:50 PM
बरमकेला में पेड़ कटाई के मामले में तहसीलदार करेंगे जांच, एसडीएम ने दिया आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जुलाई।
करीब 10 दिन पूर्व बरमकेला में ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने की मंशा से नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा हरे भरे वृक्षों की कटाई करा दिया गया था। अब इस मामले में एसडीएम सारंगढ़ द्वारा तहसीलदार बरमकेला को जांच के आदेश दिया गया है।

बरमकेला बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान और बीईओ ऑफिस से लगकर तैयार नर्सरी में हुए पेड़ो की अवैध तरीके से कटाई का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि एक शासकीय भवन बनाने के नाम पर बिना एनओसी व बिना अनुमति के नगर पंचायत अध्यक्ष की शह पर बताया जाता है कि सौ के करीब हरे भरे पेड़ो को काट दिया गया था। इतना ही नही साक्ष्य छुपाने की मंशा से काटे गए पेड़ो की ठूंठ को जेसीबी लगाकर चोरी छुपे निकलवा तक दिया गया ताकि वहां पर पेड़ होने का निशान ही न रहे। गत दिवस स्थानीय लोगों द्वारा इसी स्थान पर पुन: पौध रोपण किया गया।  

जन प्रतिनिधियों का कहना है यदि विधिवत मांग की जाती तो उसी जगह छात्रावास भवन बनाने के लिए जगह मिल जाती और इतनी बड़ी संख्या में हरे भरे पेड़ों की कटाई की जरूरत भी नहीं पड़ती। 

फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से एसडीएम सारंगढ़ द्वारा पेड़ कटाई की जांच करने बरमकेला तहसीलदार को दिया है और एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन देने कहा गया है।एसडीएम नंद कुमार चौबे का कहना है कि बरमकेला में पेड़ो की कटाई का मामला आया है इसकी जांच के लिए मैंने तहसीलदार बरमकेला को निर्देशित किया है कि वे जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
 


अन्य पोस्ट