रायगढ़

खुली नाली से हो रहे हादसे, शिवसेना ने ढंकने सौंपा ज्ञापन
20-Jul-2021 7:25 PM
खुली नाली से हो रहे हादसे, शिवसेना ने ढंकने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 20 जुलाई।
खरसिया नगर पालिका के वार्ड नं. 03 तलवा पार में नाली के खुली होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। नाली खुली  होने से, मवेशी, छोटे बच्चे व आवागमन करने वालों को लगातार इससे खतरा बना रहता है। वही बरसात में संक्रमण का खतरा भी बढ़ता है। 

उक्त गंभीर समस्या को देखते हुए शिवसेना खरसिया इकाई के अध्यक्ष शनि (पिंटू) यादव व अन्य शिवसैनिकों ने, 19 जुलाई को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। 

ज्ञापन सौंपने में शिवसैनिक पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष, रोहित मरावी सचिव, प्रिंस वर्मा युवासेना अध्यक्ष, अमित बघेल मीडिया प्रभारी, राजू गवेल, यदु साहू, सुनील यादव, छोटू , ऋषभ सिदार, अरुण सारथी, अनीस यदु, सावन यादव महेश, सोनू यादव आदि शिवसैनिकों की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट