रायगढ़

जामपाली जंगल में दबिश, 14 जुआरी पकड़ाए
18-Jul-2021 9:14 PM
 जामपाली जंगल में दबिश, 14 जुआरी पकड़ाए

   2 लाख 28 हजार, कार-बाइक, 10 मोबाइल जब्त    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायगढ़, 18 जुलाई।  कल देर शाम छाल पुलिस टीम ने छापा मारते हुए  14 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए एक कार, 3 मोटरसाइकिल,14 मोबाइल फोन सहित दो लाख 28 हजार रुपये के साथ साथ ताश पत्ती जब्त की है। आरोपियों में रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा के निवासी हैं।

छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्यवाही में पकड़े गए जुआरी बड़े घरानों से जुड़े हैं।

पुलिस के अनुसार जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर  कल देर शाम  थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम कीदा जामपाली जंगल में जुआ फड़ के आसपास की घेराबंदी कर रेड किए। टीआई विवेक पाटले द्वारा की गई तगड़ी घेराबंदी के कारण जुआ फड़ से कोई भी जुआरी भागने में सफल नहीं हो सका, सभी 14 जुआरी मौके पर रंगे हाथों 52 पत्ती तास के साथ पकड़े गये।

 पुलिस टीम द्वारा जुआरियों की ली गई तलाशी एवं फड से तेरह जुआरियों नगदी 2,28,000 एवं उनके 10 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल तथा जुआ फड के पास खड़ी जुआरियों की एक क्रेटा वाहन, तीन मोटर सायकलों को कब्जे में लिया गया है , जिसकी अपराध में जब्ती की गई है । छाल पुलिस द्वारा सभी 14 जुआरियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

पकड़े गए जुआरी-गिरधारी शर्मा, राजकुमार साडगी ,राजाराम साहू, चित्रसेन साहू,  जनक पटेल,  राजेश साधवानी, चंद्रिका सोनी, मनोज कुमार कवंर, वृन्देश्वर गोपाल, मोहम्मद अनिष, रामकुमार देवांगन, विजय कुमार पटेल, अनिल गिरी, कपूर साहू।

 उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक विवेक पाटले के हमराह प्र0आर0 दादू सिंह सिदार, आरक्षक हरेंद्र जगत, अशोक चौहान,  केशव चौहान, सतीश जगत, किशनो उरांव, सूरज साहू, दुर्गेश पटेल, अमित लकड़ा, बसंत लकड़ा,  संत पटेल, धीरेंद्र सिदार, उदय यादव की  भूमिका रही है ।


अन्य पोस्ट