रायगढ़

पटरी पर मिला नाबालिग का शव
16-Jul-2021 10:12 PM
पटरी पर मिला नाबालिग  का शव

रूपए बंटवारे को लेकर एक दिन पहले साथियों से हुआ था झगड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जुलाई।
झाराडीह स्टेशन के पास एक नाबालिग का शव रेलवे पटरी पर मिला है। बताया गया है कि नाबालिग कमल देव राठिया का एक दिन पहले ही अपने साथियों से रुपए बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले में खरसिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  

नाबालिग सोमवार शाम गांव में रथयात्रा देखने निकला था। रात को घर नहीं लौटा तो उसके पिता नेपाल सिंह उसे ढूंढने लगे। दूसरे दिन भी उन्हें उसकी कोई खबर नहीं मिली। तीसरे दिन बुधवार को पुलिस से सूचना मिलने पर वे खरसिया थाने पहुंचे। जहां उन्हें बेटे की मौत के बारे मे पता चला। पूछताछ में नाबालिग के पिता ने बताया कि कमल हमाल था। सोमवार शाम मजदूरी के बंटवारे को लेकर उसके साथियों से विवाद हुआ था। इसके बाद से युवक लापता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता ने कहा, किशोर 10 किलोमीटर दूर झाराडीह कैसे पहुंचा..?  


अन्य पोस्ट