रायगढ़

वैन से शराब परिवहन करते दो पकड़ाए, 50 लीटर शराब जब्त
16-Jul-2021 5:44 PM
वैन से शराब परिवहन करते दो  पकड़ाए, 50 लीटर शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जुलाई।
वैन से शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों से 50 लीटर शराब जब्त की है। 
 बुधवार को सारंगढ वृत्त अंतर्गत बैरागपुर से बूटिपारा जाने वाले मार्ग में  आबकारी उप निरीक्षक अनिल बंजारे और उनकी टीम द्वारा नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान मारुति वैन क्रमांक सीजी 04 एचबी 3158 से ,50 लीटर महुआ शराब(वाहन सहित) जब्त किया गया। आरोपी शंकर लाल नायक और अजय सिदार को हिरासत में लेते हुए आबकारी अधिनियम 1915 के धारा 34(2) का प्रकरण कायम करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।

आरोपी शंकर लाल बरमकेला और अजय सारथी ग्राम सिंगारपुर थाना सारंगढ के निवासी हैं।सारंगढ के नावापारा जंगलो से शराब तस्करी कर वैन मे दो प्लास्टिक बोरियों मे बडी थैलियों मे 25-25 लीटर महुआ शराब भरकर सारंगढ बरमकेला क्षेत्र मे खपाने की तैयारी मे निकले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिनों के न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल रायगढ भेजा जा रहा है। अवैध मदिरा परिवहन मे जप्त मारूति वैन गाड़ी को राजसात करने कलेक्टर न्यायालय में धारा 47 के तहत चालान प्रस्तुत किया जा रहा हैं। आबकारी विभाग से कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल बंजारे और आरक्षक उमेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही।
 


अन्य पोस्ट