रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई। शहर से सटे किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ व मारपीट जैसे कई अपराधों को अंजाम देने वाले आदतन गुंडा बदमाश रतन उर्फ शेरू को अंतत: पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम एक कामकाजी युवती किरोड़ीमलनगर दुकान से काम कर अपने सहेली के साथ घर जा रही थी, क्षेत्र का गुंडा बदमाश रतन लाल उर्फ शेरू चौहान युवती को सुनसान जगह पर छेडख़ानी करने लगा, जिसका विरोध युवती की तो शेरू चौहान युवती पर पास में रखें ब्लेड से उसके गला में वार कर दिया जिससे युवती को चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रतन लाल उर्फ शेरू चौहान (29 वर्ष) कोकड़ीतराई थाना कोतरारोड को हिरासत में लिया गया। घायल का मेडिकल चेकअप के बाद उसकी रिपोर्ट पर आज धारा 354, 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


