रायगढ़

महंगाई का विरोध करने मंत्री ने चलाई साईकिल
14-Jul-2021 5:31 PM
महंगाई का विरोध करने मंत्री  ने चलाई साईकिल

बढ़ते डीजल पेट्रोल की कीमत का जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई।
महंगाई का विरोध करने आज जिले के प्रभारी मंत्री खुद मैदान में उतरे। कांग्रेस कार्यालय से लेकर गांधी प्रतिमा तक साईकल चलाकर देश में बढ़ते डीजल पेट्रोल की कीमत का विरोध किया। प्रभारी मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला दौरा कार्यक्रम है।  

कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायगढ़ के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस बैठक में डीएमएफ सहित सरकारी मदों के किये जा रहे कार्यों के बारे में भी अधिकारियों से पूछताछ की। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लिए प्रभारी मंत्री ने अलग अलग निर्देश भी दिए। प्रभारी मंत्री के साथ समीक्षा बैठक में जिले के आला अधिकारियों के साथ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, जिले के सभी विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट