रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई। नेटवर्किंग कम्पनी का फिल्ड अफसर ग्राहकों के लोन रूपये लेकर फरार हो गया। शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर किया गया।
सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड का रिजनल मैनेजर किशोर कुमार साहू निवासी ग्राम पोस्ट मनगटा जिला राजनांदगांव द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रायगढ़ को दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार कम्पनी का ब्रांच आफिस कोतरारोड के सुभाष नगर कालोनी में दुर्गा मंदिर के पास स्थित है। कम्पनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है। कंपनी गरीब, जरूरतमंद महिलाओं का समूह बनाकर सुक्ष्म ऋण प्रदान करती है। कम्पनी में कार्ररत जितेन्द्र शर्मा 319 सदस्यों का कार्यभार देखता है। जिसका काम सदस्यों का ग्रुप बनाना, उनको जानकरी देना ग्रुप पास कराना सदस्यों को विवरण कराना और किश्त की रिकवरी लाना जैसे काम शामिल था। कुछ समय से जितेन्द्र शर्मा रिकवरी ला रहा था, लेकिन बांच में जमा नहीं कर रहा था लॉकडाउन के दौरान लाकडाऊन में हुए डिसबर्समेंट में बहुत से क्लाईटो को बरगलाकर जितेन्द्र उनकी पूरी राशि अपने निजी हित में रख लिया। जितेन्द्र शर्मा का रायगढ़ से लैलुगा ट्रांसफर होने पर उनके सदस्यो की जिम्मेदारी दूसरे स्टाफ को सौंपा गया और वो क्लाइंट से मिले और लोन की रिकवरी मांगी तो क्लाइंट ने उसे लोन को जितेन्द्र शर्मा को वापस करने की बात बताये।
जब इसकी जानकारी बांच मैनेजर को हुई तो जितेन्द्र शर्मा ने लगभग 97 क्लाइंट का 4,94188- को रखना स्वीकार किया और जांच में और रूपए मिलेंगे तो उसे भी 11 नवंबर तक जमा कर दूंगा बोला। जितेन्द्र द्वारा 11 नवंबर को रूपये जमा नहीं करने पर 17 नवंबर को रिजनल मैनेजर द्वारा जितेन्द्र को फोन किया गया तो जितेन्द्र शर्मा चेक क्लीयर हो गया है। एक घंटे में आफिस आ रहा हूं बोला और अपना फोन बंद कर वापस नहीं आया। कम्पनी के तस्दीक पर फिल्ड आफिसर जितेन्द्र शर्मा के द्वारा 14 अगस्त 2019 से 11 नवंबर 2020 के मध्य कंपनी के 97 ग्राहकों से कंपनी का 6,94,458 रूपया वसूल कर कंपनी में जमा नहीं करना पाया गया है। कोतवाली पुलिस जितेन्द्र कुमार शर्मा घरघोड़ा रायगढ़ पर धारा 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।


