रायगढ़

मवेशियों की तस्करी 30 बरामद, चालक फरार
11-Jul-2021 7:03 PM
मवेशियों की तस्करी  30 बरामद, चालक फरार

रायगढ़, 11 जुलाई। चरखापारा मवेशी बाजार के पीछे बूचडख़ाना जाने के लिए लोड हुए 12 चक्का वाहन को मवेशियों के साथ धर्मजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक के दिशानिर्देश पर रैरुमा चौकी स्टाफ द्वारा जा कर पकड़ा। 

पुलिस को आता देख आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा मौके पर ट्रक को चेक किया गया, जिसमें 30 मवेशी लोड  थे। चौकी प्रभारी द्वारा मवेशियों की जब्ती कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कोड़ासिया गोठान में रखने सरपंच के सुपुर्द किया गया।

इन दिनों तस्कर खुलेआम मुख्यमार्गों से गौ वंश को हाँकते हुए लेकर जाते है जिसे रोककर पूछने पर तस्कर बताते हैं कि गांव वाले उन्हें पाल नहीं सक रहे हंै तो दान में दे दिए है जिसका फायदा उठाकर वे तस्कर बूचडख़ाना ले जा रहे हैं। 
 


अन्य पोस्ट