रायगढ़

कबाड़ी के गोदाम पर छापा
11-Jul-2021 7:47 AM
कबाड़ी के गोदाम पर छापा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जुलाई।
बीती रात जूट मिल पुलिस को सूचना मिली कि अमलीभवना के पास एक माजदा वाहन में चोरी का सामान लोड किया जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली और जूट मिल पुलिस मौके पर पहुंची जहां संयुक्त टीम के द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को टाटा स्वराज माजदा चार चक्का वाहन सीजी 13 11 ए के 2294 खड़ी मिली। जिसमें डाला बॉडी पर कमानी पट्टा,छड़ ,डिस्क लोड था। पूछताछ करने पर उक्त कबाड़ को अजय सिंह कबाड़ी का होना बताया तथा कोई भी वैद्य कागजात पेश नहीं किया गया।

वाहन में लोड अवैध कबाड़ का वजन 6 टन कीमती 1,86,800 एवं गोदाम पर मिले एक एलपीजी सिलेंडर गैस कटर की जब्ती की गई। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी उत्तम कुमार राम (25) निवासी धर्मपुर थाना खैरा जिला जैमुरा बिहार जो वर्तमान में अमली भवना जूट मिल रायगढ़ में रहकर यह कार्य कर रहा था। फरार गोदाम मालिक अजय सिंह पर धारा 41(1़4)  379 के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के बाद संयुक्त टीम द्वारा गोदाम को सील किया गया है।
 


अन्य पोस्ट