रायगढ़

पांच मुख्य चौराहों पर लगाये जा रहे हाईटेक सीसी टीवी कैमरे
10-Jul-2021 9:39 PM
पांच मुख्य चौराहों पर लगाये जा रहे हाईटेक  सीसी टीवी कैमरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जुलाई।
शहर की हर गतिविधि पर अब 24 घंटे तीसरी नजर की निगरानी रहेगी। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा अब सारंगढ़ शहर के 5 मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाई जा रही है। 

इन कैमरों के लगने से शहर में आने जाने वाले सभी वाहनों की पुलिस लाइव निगरानी कर सकेगी। लगाए जा रहे सीसी टीवी कैमरों से 24 घंटे मॉनीटरिंग की जाएगी बज इस संबंध में हमारे संवाददाता हेमेंद्र जायसवाल को थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर अपराधों में अंकुश लगाने के उद्देश्य से सारंगढ़ शहर के पांच मुख्य चौराहों पर हाईटेक सीसी टीवी कैमरे लगवाई जा रही है। 

जिसकी शुरुवात नगर के भारत माता चौक से किया गया है। जहां 4 हाईटेक सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए है, जिससे बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ मार्ग और शहर के अंदर प्रवेश मार्ग पर पुलिस की 24 घंटे निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के 4 और मुख्य चौराहे पर हाईटेक सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट