रायगढ़

टांगी मारकर बेटे की हत्या, बंदी
03-Jul-2021 6:36 PM
टांगी मारकर बेटे की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई।
मां से झगड़ा न करने की समझाईश देने पर पिता ने टांगी मारकर अपने ही बेटे की जान ले ली। घटना रैरूमा खुर्द चौकी अंतर्गत तेजपुर केकरापारा की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 28 जून की रात की घटना के संबंध में मृतक की मां ख्रीस्टीना एक्का (31 साल) ने बताया कि इसके तीन बच्चे हैं। लडका इस्थेपन एक्का 14 वर्ष बड़ा है, उसके बाद लडक़ी  और छोटा लडक़ा अंकित एक्का है। इसका पति विजय एक्का 28 जून की रात्रि करीब 9.30 बजे हडिया (शराब) पीकर घर आकर खाना खाने की बात को लेकर लडाई झगडा कर रहा था। लडाई झगड़ा की आवाज को सुनकर बडा लडक़ा इस्थेपन एक्का आकर बीच बचाव करने लगा  जिसे पति विजय एक्का तुम बीच बचाव मत करो, बीच बचाव करोगे तो जान से मार दुंगा कहते हुय अपने हाथ में रखे टांगी से इस्थेपन पर प्राण घातक हमलाकर गम्भीर चोट पहुंचाया, लडक़ा वहीं बेहोश होकर गिर गया जिसे एम्बुलेंस से पत्थलगांव सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां जांच के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302  दर्ज किया गया। 

पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द प्रभारी उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर द्वारा आरोपी विजय एक्का पिता बिछिया एक्का 37 साल निवासी तेजपुर केकरापारा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  
 


अन्य पोस्ट