रायगढ़

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, बंदी
03-Jul-2021 6:36 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई। 
जूटमिल चौकी क्षेत्र से एक किशोरी के साथ शादी का वादा कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है।

मिली जानकारी अनुसार पीडि़ता चौकी क्षेत्र की रहने वाली है जिसके साथ डूमरपाली निवासी आरोपी सुरेंद्र पाव उम्र 20 वर्ष जो पीडि़ता के मोहल्ले में आना-जाना करता था। जिस वजह से दोनों के बीच जान पहचान हुई। इसी दौरान आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और दोनों के बीच 1 साल तक प्रेम संबंध था। 22 जून की शाम आरोपी ने किशोरी के घर के पास आकर झूठ मुठ की शादी कर ली और उसे अपने झांसे में ले लिया, फिर किशोरी को बहला-फुसलाकर पटेलपाली खेत की ओर ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया।

दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने किशोरी को दूसरे दिन शाम के वक्त उसके घर के नजदीक तालाब के पास छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़ता जब अपने घर पहुंची तो परिजनों ने उसे डांट फटकार लगाई और घर से बाहर जाने की बात पूछी तब किशोरी ने रोते बिलखते पूरी घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद किशोरी के पिता गांव के बुजुर्गों के साथ सुरेंद्र पाव के घर जाकर पूछताछ किये तब वह किसी भी प्रकार की घटना से इनकार कर दिया।

पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363 366 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट