रायगढ़
एसपी संतोष सिंह का कोरिया तबादला, अभिषेक मीणा होंगे रायगढ़ के नए एसपी
01-Jul-2021 6:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 1 जुलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 40 आईपीएस का प्रदेश सरकार ने तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस सूची में रायगढ़ के एसपी संतोष कुमार सिंह को कोरिया एसपी बनाकर भेजा गया है वहीं अभिषेक मीणा रायगढ़ एसपी बनाये गए हैं। श्री मीणा 2010 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं और रायगढ़ से पूर्व कोरबा जिले में पुलिस कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जहां तक पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की रायगढ़ में पद स्थापना से लेकर उनके कार्यकाल पर नजर डाली जाए तो एक तरफ जहां उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई गंभीर अपराधों का खुलासा करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की तो दूसरी ओर कोरोनाकाल के समय में उनके द्वारा किये गए जनहित और मानवीय कार्यो ंको भी शहर तथा जिलेवासियों में काफी सराहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


