रायगढ़

गायों की मौत पर बिफरी सांसद गोमती
24-Jun-2021 8:09 PM
 गायों की  मौत पर बिफरी सांसद गोमती

   जिले में गौ-तस्करी को रोकने सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जून।
बुधवार को लाखा-गेरवानी मार्ग पर चिराईपानी के समीप खतरनाक मोड़ पर गौ तस्करी कर रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौके पर ही 19 गायों की मौत हो गई। घटनास्थल पर साँसद गोमती साय पहुंची और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को संदेह के कटघरे में खड़े करते हुए आक्रोश जाहिर किया। 

सांसद ने कहा कि सनातन धर्म में गौवंश पूज्यनीय है। गौवंशों की हत्या व तस्करी पर कानूनन प्रतिबंध भी है। इसके  बावजूद इतने बड़े पैमाने पर मुख्य सडक़ मार्गों से गौवंशों की तस्करी के मामले में मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिसिया व्यवस्था को लचर बताते हुए कहा कि विभागीय सुस्ती की वजह से गौ तस्करों के हौसले बुलंद है। इस मामले में क्षेत्रीय थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।  गौवंश तस्करी करता ट्रक क्रमांक जी.एच01 सीजे 7785 हैं जो कि किसी सरवर हुसैन नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड हैं।  


अन्य पोस्ट