रायगढ़

भेड़वन-गुडेली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया योग
23-Jun-2021 8:12 PM
भेड़वन-गुडेली में भाजपा  कार्यकर्ताओं ने किया योग

सारंगढ़, 23 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने योग किया और कार्यकर्ताओं व लोगों से अपील की कि निरोग रहने के लिए योग करें और स्वस्थ रहें। इस कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी दीनानाथ खुटे , मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे, अजय यादव, हितेश अजगल्ले, राकेश निराला, नारायण दास, संतोष दास, भनेश चौरगे, दुष्यंत अजय, मेहतर लाल कर्ष, शेखर खूंटे, तीर्थनन्द यादव, कोमल दुबे, रामेश्वर गिरी, लक्ष्मण निराला, गुलशन खुटे सम्मेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट