रायगढ़
स्टेडियम में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
21-Jun-2021 5:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 21 जून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में कोरोना संक्रमण के चलते वर्चुअल के साथ-साथ औपचारिक रूप से योग दिवस मनाया गया वहीं रायगढ़ स्टेडियम में भी बॉस्केट बाल खिलाडिय़ों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए योगा अभ्यास किया।
इस योगाभ्यास की पहल सहयोग टीम की अध्यक्षा मंजू अग्रवाल और बॉस्केट बाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच अंजु जोशी ने की थी। रोजाना स्टेडियम में खेलने आने वाले नन्हें खिलाडियों के साथ-साथ युवतियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग के अलग-अलग स्टेप करते हुए योगा दिवस मनाया। सुबह करीब 7 बजे से आयोजनकर्ता सहयोग टीम की अध्यक्षा मंजु अग्रवाल की पहल पर तैयारी की गई थी। उनका पूरा सहयोग राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच अंजु जोशी ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


