रायगढ़

मोनेट हादसे में घायल तीन अफसर रायपुर भेजे गए, बाकी का इलाज जारी, हादसे की जांच शुरू
21-Jun-2021 3:19 PM
मोनेट हादसे में घायल तीन अफसर रायपुर भेजे गए, बाकी का इलाज जारी, हादसे की जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जून।
मोनेट हादसे में घायल तीन अफसरों को रायपुर भेजा गया है, बाकी का इलाज जिंदल अस्पताल में जारी है। वहीं हादसे की जांच शुरू हो गई है।

जेएसडब्ल्यू मोनेट परिसर के भीतर हुए हादसे में घायल मोनेट के डीजीएम जीवनंदन देशमुख, सीनियर इंजीनियर शंकर कटकवार, असिस्टेंट इंजीनियर शिव साहू के अलावा डिप्टी मैनेजर मधुकर रावटे तथा सीनियर मैनेजर मनीष गुप्ता के नाम सामने आए हैं और इनमें से डीजीएम जीवनंदन देशमुख, सीनियर इंजीनियर शंकर कटकवार व असिस्टेंट इंजीनियर शिव साहू को जिंदल अस्पताल से रायपुर भेज दिया गया है। चूंकि इन तीनों की हालत काफी गंभीर बताई गई है। वहीं मोनेट के अन्य अधिकारी डिप्टी मैनेजर मधुकर रावटे तथा सीनियर मैनेजर मनीष गुप्ता का इलाज ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में जारी है। इस हादसे की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर भूपदेवपुर पुलिस के साथ इंडस्ट्रियल सेफ्टी टीम जांच कर रही है।

सूत्र बताते हैं कि रविवार दोपहर किलन के पास डस्ट सेटलिंग चेंबर के पास यह हादसा हुआ था, इस दौरान डीजीएम जीवनंदन देशमुख, सीनियर इंजीनियर शंकर कटकवार, असिस्टेंट इंजीनियर शिव साहू के अलावा डिप्टी मैनेजर मधुकर रावटे तथा सीनियर मैनेजर मनीष गुप्ता भी मौजूद थे और वे सभी एक साथ चपेट में आए। 

औद्योगिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अचानक हुई, जिससे इन अधिकारियों को सम्हलने का मौका नहीं मिला और इनके उपर गर्म राख गिरती चली गई। घटना के तुरंत बाद सभी को पतरापाली स्थित ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से देर शाम गंभीर अवस्था में तीन अधिकारियों को रायपुर रिफर किये जाने की जानकारी मिली है।


अन्य पोस्ट