रायगढ़

मोबाईल की ऑनलाईन खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज
18-Jun-2021 6:23 PM
मोबाईल की ऑनलाईन खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जून।  
ऑनलाईन मोबाईल खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में 16 जून को आवेदक अक्षत थवाईत (20), बेलादुला रायगढ़ थाना चक्रधरनगर रायगढ़ द्वारा अनावेदक अविजीत कुमार साहा, निवासी रेलवे स्टेशन के पास रायगढ़ के विरूद्ध ऑनलाइन मोबाइल का आर्डर देकर मोबाइल के रूपये अदा नहीं करने धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
 
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि अविजीत कुमार साहा रेडमी कंपनी का तीन मोबाईल क्रमश 11000, 11000 एवं 12300 कुल 34300  रूपये का  25 मई को आन लाईन मंगाया था जिसके रकम अविजीत साहा द्वारा बंधन बैंक का चेक देकर किया। अक्षत थवाईत, अविजीत के साथ बंधन बैंक जाकर रूपये निकालना चाहा पर रूपये नहीं निकला, तब अविजीत को नकद रूपये मांगा तो रूपये बाद में देना कहकर टाल दिया। आवेदक के शिकायत जांच पर अनावेदक द्वारा मोबाईल ऑनलाईन मंगाकर चेक देकर धोखाधडी करने पर धारा 420 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

 


अन्य पोस्ट